घुम घुकर अलग-अलग जगह से सायकल चोरी करने वाला आरोपी वैशाली नगर पुलिस के कब्जे में!


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग, भिलाई!हमर मितान- 08.02.2023 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग अभियान कार्यवाही पर रवाना हुआ था कि अर्जुन नगर कैम्प-1 के पास जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति सायकल बेचने के फिराक में घुम रहा है की सूचना हमराह स्टाफ के रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार उक्त व्यक्ति को रोककर पकड़े नाम पता पुछने पर अपना नाम अजय बंजारे पिता गौकरण बंजारे उम्र 25 साल साकिन अर्जुन नगर केम्प 1 मिलाई थाना वैशाली नगर का रहने वाला बताया जिसके पास सायकल के कागजात पेश करने के संबंध में 91 जा. फौ. का नोटिस दिया गया कागजात का नहीं होना बताया जो 03 माह पूर्व सुन्दर नगर गॉर्डन के पास करीबन सुबह 09 से 12 बजे के बीच में एक लेडिस सायकल चोरी कर घर में रखा तथा कुछ समय बाद दुबारा उसी जगह से एक रेंजर सायकल चोरी किया उसे भी अपने घर में रखा चोरी के 04-05 दिन बाद शांति नगर दशहरा मैदान गॉर्डन के पास से रेंजर सायकल को चोरी कर घर में छुपा कर रख दिया। शांति नगर के चोरी के कुछ दिन बाद सुपेला लक्ष्मी मार्केट से लेडिस सायकल चोरी कर उसे भी घर में छुपा कर रखा था। 08-10 दिन बाद दुर्ग बोरसी शासकीय स्कूल के पास से अलग-अलग दिन 03 रेंजर सायकल चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखा था। दुर्ग के अलग-अलग जगह दुर्ग अस्पताल के पास से लेडिस सायकल, लुचकी तालाब के पास से एवं शनिचरी बाजार सराफा लाईन के पास से एक-एक लेडिस सायकल चोरी कर अपने घर में रखा तथा चोरी करने के 06-07 दिन बाद वृंदानगर से जेंस रेंजर सायकल चोरी कर घर में ले जाकर रखा था। आरोपी द्वारा 05 लेंडिस सायकल एवं 06 जेंस सायकल कुल 11 सायकल जुमला किमती 33000/- को मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर वजह सबुत में लिया गया। चोरी की सम्पति आशंका होने पर से आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर ईस्तगासा क्र 01/2023 धारा 41 (1+4 ) जा०फौ0 / 379 भादवि कायम कर ज्युडिशिल रिमांड लिया गया। संपुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक 1389 राजू सिंह, आरक्षक 1566 आवेश सिद्दकी, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक नितेश पाण्डेय, आरक्षक 119 अजय गहलोत, आरक्षक 596 गगनदीप गिरी की सराहनीय भूमिका रही ।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने