रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान-दुर्ग जिला मुख्यालय के रवेलीडीह में स्थित देवांगन समाज भवन में देवांगन समाज द्वारा मां परमेश्वरी जयं ती मनाई गई। एक हफ़्ते से भी अधिक समय से समाज प्रमुखों द्वारा तैयारी की गई।दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले रवेलीडीह देवांगन समाज के लोग बसंत पंचमी ” मां परमेश्वरी महोत्सव-2023” मनाया गया। जो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलश यात्रा रवेलीडीह के ह्रदय स्थल से प्रातः10 बजे देवांगन समाज भवन से निकली जो ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस देवांगन भवन पहुँची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगत गुरू रूद्र कुमार (मंत्री छ.ग. शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामोद्योग)अध्यक्षता पुराणिक देवांगन (जिलाध्यक्ष देवांगन समाज जिला दुर्ग )अतिविशिष्ठ अतिथि धनुष देवांगन,श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव (सभापति जिला पंचायत दुर्ग ) (दुर्ग ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष देवांगन समाज)विशेष अतिथि श्रीमती महेश्वरी हंकारा (जनपद सदस्य दुर्ग) श्रीमती सुनीता दुबे (सरपंच रवेलीडीह) रज्जाक खान (जिला महामंत्री कांग्रेस)सुश्री प्रतिभा देवांगन (सरपंच बोडेगांव)अहिवारा सेवादल रामपाल नाविक अहिवारा शामील थे।इस समारोह में देवांगन समाज के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया था। कलश यात्रा के बाद माँ परमेश्वरी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई |तत्पश्चात कार्यक्रम को आमंत्रित अतिथियों द्वारा सम्बोधन किया गया। और समाज परिवार के द्वारा प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। देवांगन समाज जिला दुर्ग के अध्यक्ष पुराणिक देवांगन ने जानकारी देते हुए कहा कि समाज संगठित और सुगठित होकर विभिन्न सृजनात्मक कार्यों को लेकर कार्य करने में जुटा हुआ है। समाज के लोगों का अच्छा सहयोग और प्रतिसाद मिल रहा है |आयोजक शिव कुमार, अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, गोपीचंद, मोहन, मानसी, भुनेश्वर, माधव, राघव, सुरेश, विजय, पंचू, गौतम, सूदन, कार्तिक, चिम्मन, झगर, गौतम केशव, बल्लू, चोवा राम, देवांगन समाज की महिलाएं, पुरुष व गणमान्य जन, बच्चों में अयान, जूही, बाबा सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे।