रवि सेन 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान- छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों के मिडिल क्लास वाले छात्रों की अंग्रेजी व हिंदी पढ़ना सुधारने के लिए मोटिवेशनल कहानियों की मदद ली जा रही है। 100 दिन 100 कहानी अभियान के जरिए कक्षा 6वीं से 8 वीं तक के बच्चों को हर दिन एक कहानी पढ़ाई जा रही है। वही दुर्ग जिले के अंतर संकुल जेवरा,करंजा भिलाई, नंदकठ्ठी संकुलों में 100 दिन 100 कहानियां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शा,पूर्व,मा,शाला बोडेगाँव प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।प्रदेश के अधिकतर जिलों के मिडिल स्कूलों में यह शुरू कर दिया गया है। इसका पूरा प्रबंधन भी स्कूल के बच्चे ही संभाल रहे हैं।