थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित सेंट थामस स्कुल के पास हत्या करने के नियत से चाकु मारने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे मे ही किया गिरफ्तार !


 रवि सेन 9630670484

आपसी वाद विवाद मे ही आरोपी युवक ने धारदार कटर से किया हमला ।

आरोपी हरीश यादव को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दुर्ग!हमर मितान- दुर्ग जिला  के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा थाना क्षेत्र मे परिशांति कायम रखने एवं बदमाश एवं अपराधी  किश्म के व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री संजय ध्रुव (रापुसे.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल रखेचा (भापुसे.) के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में  थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या के नियत से मारपीट करने वाले आरोपी को अपराध घटित करने के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया । दिनांक 24.03.2023 को रात्रि मे  थाना भिलाई नगर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि सेंट थामस स्कुल के पास आपसी विवाद मे एक लड़के ने दुसरे लड़के को चाकु मार दिया है | जिसकी सुचना पर तुरंत भिलाई नगर पुलिस  की टीम घटनास्थल पहुंचकर डायल 112 के माध्यम से मुतजरर को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया एवं घटना को कारित करने वाले आरोपी हरीश यादव को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 183/2023 धारा 307 भादवि. कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष  प्रस्तुत किया जायेगा।  उपरोक्त  कार्यवाही मे  सउनि. करण सोनकर , आर. रोहन दुबे , लिनेश वर्मा तोषण चन्द्राकर की भुमिका महत्वपूर्ण रही |

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने