रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-भव्य होली मिलन समारोह दिन रविवार दिनाँक 19/3/2023 समय दोपहर 2 बजे को युवा मंडल,महिला मंडल एवं युवती मंडल के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, *जिसमे मशहूर एवं प्रसिद्ध नगाड़ा पार्टी ग्राम ठेंगाभाट निवासी मंगल सिंह अपने पूरे टीम के साथ फाग गीतों एवं नृत्य का प्रस्तुति देंगे । आयोजक मंडल युवा मंडल, महिला मंडल एवं युवती मंडल उपसमिति दुर्ग ने राजपूत समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्याओं में उपस्थिति देकर कार्यक्रम का आनंद लेवें व आयोजन को सफल बनावे ।