धर्म की जय हो एवं हिन्दू राष्ट्र बनाने संकल्प को लेकर देशभर के साधू संतो का रायपुर में सभा,,


 

रायपुर!हमर मितान- छत्तीसगढ़ प्रान्त के चारों दिशाओं से हिन्दू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु संत समाज चार पवित्र स्थानों से पद यात्रा पर 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि के पावन पर्व से निकले है यह यात्रा प्रान्त के 34 जिलों से होकर रायपुर पहुँच चुकी है ।जिसका उद्देश्य सनातनियों के बीच संगत एवं पंगत के माध्यम से एकात्म एकरस संगठित हिंदू समाज प्रकटीकरण कर हिंदुभाव स्वाभिमान जागृत करना है पूज्य संतों के समस्त सनातनी हिन्दू समाज पंथ व समाज प्रमुखों एवं सभी संगठनों से आह्वान किया है कि समाज मे बढ़ती हुई  विषमता, भेदभाव, जनसंख्या अंसुतलन ,धर्मांतरण, गौवंश हत्या एवं तस्करी भूमि,लव एवं अन्य जेहाद, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आक्रमण आदि जैसी समस्याओं के समाधान एवं जनजागरण तथा हिन्दुराष्ट्र स्थापना हेतु संतो के नेतृत्व में पद यात्रा चल रही है । बतादें संतो की चारो दिशाओं से आने वाली यात्रा 17 मार्च से रायपुर नगर में प्रवेश कर चुकी है  18 मार्च को रायपुर नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में संगत पंगत के माध्यम से जन जागरण किया गया । आज 19 मार्च दिन रविवार को संतो एवं अन्य हिंदुनिष्ठ राष्ट्र प्रेमी वक्ताओं द्वारा विशाल धर्मसभा रावण भाठा में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा । 

उपरोक्त कार्यक्रम में समाज सेवियों  एवं धर्मनिष्ठों के योगदान के लिए छत्तीसगढ़ प्रान्त में धर्मजागरण एवं हिंदुराष्ट्र के संकल्प हेतु रायपुर महानगर में संत पदयात्रा  व समापन समागम में तनमन धन से सहभागिता सहयोग सुनिश्चित एवं उपस्थिति सुनिश्चित करने निवेदन अखिल भारतीय संत समिति, सकल सनातन हिन्दू समाज,विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल छत्तीसगढ़ ने किया है ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने