रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-दिनाक 09/04/2023 को ग्राम काचन्दुर में गायत्री परिवार बोडेगाव के द्वारा एक दिवसिय 5 कुंडी गायत्री महायज्ञ सम्पन किया गया । ज़िसमे मुख्य पदाधिकार ऐस पी सिंघ, धिरज टाक, एवं अन्य सदस्य परीजन भैया एवं दीदी भिलाई से तथा दुर्ग से और बोडेगाव के 25 लोग सम्मलित हुए !गांव के लोगो ने भी विशेष सहयोग से 8 पुंस्वस संस्कार और 10 अन्न प्रासन संस्कार भी सम्पन हुआ । इस विशेष आयोजन के लिए टेकराम सिन्हा एवं काचन्दुर के ग्रामवासी का पूर्ण रुप से सहयोग रहा।सभी सहयोगी भाईयो एवं बहनो को माँ गायत्री और परम पूज्य गुरूदेव का आशिर्वाद हमेशा मिलता रहे।यह जानकारी गायत्री परिवार बोडेगाव के प्रज्ञा पुत्र द्वारा दी गई।