रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर साजा ब्लाक में 8 अप्रैल को दो समुदायों में हुए तनाव में युवक की हत्या को लेकर पूरा प्रदेश आक्रोशित है, साथ ही व्यपारी संघ ने सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर छत्तीसगढ़ बन्द का समर्थन किया और जेवरा सिरसा व्यपारी संघ के द्वारा भुनेश्वर साहू की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए जेवरा सिरसा चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।