थाना भिलाई नगर क्षेत्र में अवैध लाभ अर्जित करने के लिए मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू निवासी बजरंग चौक रुआबांधा बस्ती को किया गया,


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान-जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डा.  अभिषेक पल्लव भा.पु.से. के द्वारा जिले में अवैध कारोबार में रोक लगाने नशे से संबंधित अपराध में नकेल कसने एवं जिले में अवैध नशा के कारोबार को रोकने के लिए दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग  संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर  निखिल अशोक राखेचा आपसे के मार्गदर्शन में थाना भिलाई नगर की टीम द्वारा कार्यवाही किया गया ।दिनांक 04.04.2023 को थाना भिलाई नगर क्षेत्र के यादव चौक रुआबांधा बस्ती में रोहित कन्नौजिया के दुकान में आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर की टीम एवं निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर आरोपी पारस मंडल उर्फ बिट्टू पिता नागेंद्र मंडल उम्र 23 साल निवासी बजरंग चौक रुआबांधा बस्ती भिलाई को घेराबंदी कर पकड़े आरोपी के कब्जे से कुल 02 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा और 1200 रुपए बिक्री रकम को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 196 / 2023 धारा 20 (ख) 27 (क) एन डी पी एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।उपरोक्त लिखित कार्यवाही में उनि भागवत ठाकुर, सउनि लेखापाल साहू. प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह, अभिषेक जान, आर टिकेंद्र साहू, रोहन दुबे, मनोज महोबे, भीम सिंह आशीष प्रसाद की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने