रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान- बढ़ती हुई गर्मी के इस मौसम में आम जनता की समस्या को देखते हुए जल संसाधन विभाग द्वारा गांव के तालाबों को भरने के मकसद से जिला प्रशासन की मांग पर तांदुला जलाशय से पानी छोड़ा गया और नहर के माध्यम से ग्राम पंचायत ननकट्ठी के निस्तारी तालाबों में पानी पहुंच रहा है जिसमें गांव के धोबिया तालाब लबालब हो गया है पूर्व उपसरपंच बलराम साहू ने बताया कि जल स्रोतों में नदियों के बाद तालाबों का सर्वाधिक महत्व है। तालाबों से जहां जीव-जन्तु अपनी प्यास बुझाते है वहीं लोगों की निस्तारी का यह प्रमुख साधन है।
गर्मी का मौसम आते ही ग्राम नंदकठ्ठी का नवातरिया तालाब पूर्णतः सूख जाता है जिसमें जानवरों को पानी पीने व लोगों को निस्तारी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लगभग 25 एकड़ का गांव का प्रमुख निस्तारी तालाब बांधा तालाब, गौठान तालाब, धोबिया तालाब, भीम तालाब व परकोलेशन टैंक का जल स्तर कम हो जाता है। इन दिनों तांदुला नहर के माध्यम से इन सभी तालाबों तक पानी पहुंचाने का कार्य पंचायत के माध्यम से तेजी से चल रहा है ताकि तालाबों का जलस्तर बढ़ सकें गांव के प्रमुख बांधातालाब का मनरेगा के अंतर्गत साफ सफाई भी किया गया है। गर्मी के इस मौसम में इन तालाबों में पानी भर जाने पर जहां लोगों के निस्तारी कार्यों में सुविधा हो रही है वहीं पशु पक्षी, जीव-जन्तु, पशुओं को भी पीने के लिए पानी मिल रहा है नवातरिया तालाब के आसपास निवास करने वाले शेखर साहू, दशरथ यदु, कृष्णा साहू सहित मोहल्लावासियों ने बताया कि गर्मी के दिनों में यह तालाब का पानी पूरी तरह से सूख जाने से निस्तारी की बहुत समस्या हो जाती है, लेकिन इन दिनों इस तालाब में पानी भर रहा है इससे हम सभी मोहल्लावासियों को बहुत ही राहत मिल रहा है साथ ही प्यासे हुए पशुओं को भी पानी मिल रहा है।