स्वच्छ भारत मिशन के तहत अवार्ड पाने वाला पाटन नगर पंचायत की स्थिति बद से बद्तर !


 रवि सेन 9630670484

पाटन!हमर मितान -  नगर पंचायत पाटन क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 एवं वार्ड क्रमांक 10 में स्थित प्रसिद्ध बुद्धू तालाब है जो कि हर रोज वार्डवासी के लिए निस्तारी का साधन है अर्थात आलम यह है कि तालाब की चारों ओर गंदगी से लदे पड़े व पटा पड़ा हुआ है जिससे वार्डवासी को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व स्वास्थ्यगत परेशानियां भी हो रही है अभी कुछ दिन पहले नहर पानी की माध्यम से तालाब में निस्तारी होना था परन्तु नगर प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान न वार्डवासी को सिर्फ और सिर्फ दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है मोहल्लेवासियों द्वारा वार्ड पार्षदों को भी इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया परन्तु वार्ड पार्षद द्वारा दरकिनार व अनदेखा किया गया जिससे वार्डवासी बहुत ही ज्यादा आक्रोशित होकर अब नगर पंचायत तरफ कुछ करने के तैयारी में है नगर की सबसे पुरानी प्रसिद्ध तालाब होने के कारण यहां हजारों लोग निस्तारी करते हुए आ रहे है उसके बावजूद निस्तारी के लिए किसी भी प्रकार की साधन न होना बहुत चिंता की विषय है जिससे लाए दिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराबखोरी करके डिस्पोजल व पानी की पाउच को तालाब में फेंक दी रहे है जिससे कीड़े-मकोड़े पनप रहे है वार्डवासीयों जल्द जल्द तालाब की निस्तारी के लिए नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है जिससे वार्डवासियों व मोहल्लेवासियों को निजात मिल सके।।





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने