रवि सेन 9630670484
रायपुर!हमर मितान-सूत्रों से जानकारी मिली कि पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना पारिवारिक कार्यक्रम अनुसार छोटे पुत्र नितीन बाफना के सुपुत्र का झडूला संस्कार (मुंडन) में शामिल होने आज सुबह 10 बजे रायपुर व्हाया बैंगलोर उदयपुर राजस्थान रवाना हुए थे। निर्धारित समय 4.00 बजे उदयपुर में लैंडिंग होना था लेकिन उदयपुर में मौसम खराब होने के कारण आंधी तूफान व बारिश हो रही है, इन कारणों से फ्लाइट उदयपुर की बजाय अहमदाबाद में आपात लैंडिंग कराई गई है। वहीं फ्लाइट में से किसी यात्री को उतरने नही दिया गया है। मौसम ठीक होते ही फ्लाइट उदयपुर के लिए देर रात तक रवाना हो सकती है। लाभचंद बाफना से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरनपुर में कल 28 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पीड़ित परिवार से भेंट करने का कार्यक्रम तय है, जिसमें उन्हें शामिल होना था। लेकिन खराब मौसम को देखते हुए आपात लैंडिंग में फंसे होने के कारण कल वापस हो पाना संभव नहीं है। राजस्थान प्रवास से 29 अप्रैल को देर शाम वापसी होगी।