अमलेस्वर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के विरुद्ध दुस्कर्म की शिकायत ,पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए!



रवि सेन 9630670484 

दुर्ग!हमर मितान-पुलिस अधीक्षक दुर्ग के समक्ष अमलेस्वर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी अमलेस्वर राजेंद्र यादव के विरुद्ध दुस्कर्म की शिकायत की थीl प्रथम दृष्टया प्रकरण महिला सम्बन्धी गम्भीर प्रकृति का होने से थाना अमलेस्वर निरीक्षक  राजेंद्र यादव के विरुद्ध थाना अमलेस्वर में धारा ३७६ भा द वी के तहत  अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए  । आरोपी राजेंद्र यादव को तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।निरीक्षक राजेंद्र यादव वर्तमान में DSB प्रभारी दुर्ग था जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है l

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने