रवि सेन 9630670484
साजा!हमर मितान-जय गोंडवाना महिला स्व सहायता समूह देऊरगाव अध्यक्ष-श्रीमती शांति नेताम 24 अक्टूबर 2021 के मन की बात एपिसोड में प्रधानमंत्री ने देऊरगाव की महिला समूह द्वारा किये गये स्वच्छ्ता अभियान एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमो का उल्लेख किया था उसके तुरंत बाद मोबाइल से महिला समूह के सभी सदस्यों से बात करके धन्यवाद भी दिया उसके बाद 12 नवंबर 2021 महिला समूह के सभी सदस्यों अध्यक्ष सचिव का साल श्रीफल और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान मेरे द्वारा (लाभचंद बाफना) द्वारा किया गया था और इनके समूह की पूरी जानकारी उच्चस्तर पर पहुँचने का प्रयास श्री बाफना जी द्वारा किया गया था आज उसका सुखद परिणाम यह आया कि छत्तीसगढ़ राजभवन रायपुर में महामहिम राज्यपाल महोदय के साथ बैठकर मन की बात का 100 वं एपिसोड सुना गया और इस समूह को और इसके अध्यक्षा श्रीमती शांति नेताम को पदमश्री सम्मान हेतु अनुशंसीय किया गया है और आज पुनः 100 वे एपिसोड में पुनः प्रधानमंत्री जी ने देऊरगाव के महिला समूह के स्वच्छता अभियान पुनः उल्लेख किया साजा विधानसभा के लिए गौरव का पल है इस साहसी एवं कर्मठ महिला समूह से अनेको बार मिलकर उनको प्रोत्साहित किया गया और इस समूह के कहने से ही देऊरगाव में पीने का पानी का संकट था जब डॉ रमन सिंह जी की सरकार थी एवं में विधायक था तब मैंने नल जल योजना के माध्यम से टंकी निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार सहित अनेको कार्य किया था आज के समाचार से साजा विधानसभा का गौरव बढ़ा है यह समाचार प्राप्त होते ही मिठाईया बाटी गयी एवं श्री लाभचंद बाफना द्वारा समूह की अध्यक्ष श्रीमती शांति नेताम सचिव श्रीमती नामिता लहरी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।