रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में बड़े पैनामे पर चल रहे अवैध जुआ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त टीम गठित की गई। दिनांक 09.05.2023 को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्रांतर्गत समोदा नाला के किनारे तालपतरी लगाकर लाईट की व्यवस्था के साथ में कुछ लोग 52 पत्ती ताश के साथ रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है। उक्त मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दुर्ग सिविल टीम एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त टीम बनाकर आईपीएस बैंकर वैभव रमणलाल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं एडी टीम बोलेरो पिकअप वाहन में ताल पतरी लगाकर पहुंचे जुआ के फड़ तक पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने लगे जिसे तत्काल घेराबंदी कर 06 आरोपियों को पकड़ा गया जिनसे ताश की 52 के साथ 41230/ रू. जप्त किया गया। गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अग्रिम कार्यवाही चौकी जेवरा सिरसा से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना पुलगांव के निरीक्षक प्रदीप सोरी, जेवरा सिरसा के उप निरीक्षक देवादास भारती, प्र. आर. – जितेन्द्र सिंह कुशवाहा, रोशन भुवाल, सूर्यहिन्द यादव, दुर्ग सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
आरोपी का नाम
(1) राहूल शर्मा पिता गोपाल शर्मा उम्र 30 साल साकिन सुपेला मार्केट भिलाई ( 2 ) बृजलाल मौर्य पिता रमापति मौर्य उम्र 26 साल साकिन पत्ती ताश जवाहर नगर चौकी वैशाली नगर (3) रामदास निर्मलकर पिता रामशरण निर्मलकर 42 साल मस्जिद गली बेमेतरा ।
1) यशवंत साहू पिता स्व. श्याम लाल साहू उम्र 32 साल आर्य नगर कोहका ( 2 ) अमरजीत महतो पिता रामविनय महतो 25 साल आर्य नगर कोहका (3) अशोक कुमार पिता गोपाल मारकण्डे उम्र 56 साल ग्राम पड़की भांट जिला बालोद