रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, उप पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भा.पु.से.) तथा उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढीर, के मार्गदर्शन में महिला संबंधी एवं बच्चों के मामलों में गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये कि दिनांक 09.05.2023 को प्रार्थीया ने शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी अमन कोसरे पिता तुकाराम कोसरे उम्र 21 साल साकिन गोडमर्रा थाना परपोडी जिला बेमेतरा के द्वारा वर्ष 2022 में अपने मामा के घर रहते समय गांव की लडकी पीडिता को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर अपने मामा के घर में शारीरिक संबंध स्थापित करते रहा तथा आरोपी शादी करने का बात बोलने पर शादी करने से इंकार अन्य जगह अपना शादी कर लिया कि पीडिता के शिकायत पर थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 239 / 2023 धारा 376, ( 2 ) एन भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान तत्परता से आरोपी अमन कोसरे पिता तुकाराम कोसरे उम्र 21 साल साकिन गोडमर्रा थाना परपोडी जिला बेमेतरा को तत्काल गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।