दो पक्षों में मारपीट, एक ने मोबाइल तोड़ा तो दूसरे सिर पर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया...


 रवि सेन 9630670484

 दुर्ग!हमर मितान- दुर्ग के धमधा थाना अंतर्गत आज सुबह दो लोंगो मे जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दुसरे का सिर पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के मुताबिक दारगाव निवासी 20 वर्षीय निखिल बंजारे व मुकेश मिर्ची के साथ 9 मई को विवाद हो गया. इस दौरान मृतक निखिल ने आरोपी मुकेश का मोबाईल तोड़ दिया. मोबाईल टूटने से बौखलाय व बदले की भावना से मुकेश ने 10 मई को सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास निखिल के सिर के ऊपर पत्थर से जमकर वार कर दिया. जिससे निखिल की मौत हो गई।इधर धमधा पुलिस ने एक घंटे के भीतर चुस्ती और तत्परता दिखाते हुए हत्या के आरोपी को पकड़ने मे सफलता हासिल की.आरोपी ने मोबाइल तोड़ने का बदला हत्या करके लिया।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने