रविआनंद 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान- गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से लोगों की परेशानी दोहरी हो गई है। बार-बार अघोषित बिजली कटौती से नागरिक अच्छे खासे परेशान हो गए हैं। दिन में दस से बारह बार बिजली बंद होना यहां आम बात हो चुकी है। इसके अलावा रात में भी यदि बिजली चली गई तो घंटों तक वापस नहीं आती। भीषण गर्मी में कुलर-पंखे बंद होने से लोगो मे बेचौनी बढ़ जाती है।तापमान इन दिनो 42 डिग्री से भी ऊपर चल रहा हैं। ऐसेे में गर्मी से राहत दिलाने वाले संसाधन बंद होने से लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर पहुंच जा रहा है। यहां का बिजली विभाग बिजली की आंख मिचौली को रोकने मे नाकाम साबित हो रहा है। विभाग द्वारा मानसून पूर्व मेनटेनेंस के लिए बिजली बंद किया गया था। इस मेनटेनेंस से कोई सुधार नहीं दिख रहा है। इसके अलावा अब यहां के अधिकांश ग्रामीणांे में लो वोल्टेज की समस्या भी खड़ी हो गई है। वोल्टेज इतनी कम है कि कूलर व पंखे बेहद कम गति से चल रहे हैं। इस बात की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से करने पर सुधार का काम होने की बात कहकर नागरिकों की परेशानी से पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
सुधार कार्य करते बिजली कर्मी।
लाईनमैन की कमी बिजली विभाग इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। किसी भी जगह बिजली बंद होने की सूचना देने पर संबंधित कर्मचारी लाईन मैन ना होने का हवाला देेते है। 33 के. व्ही. लाईन में तेज हवा तूफान एवं आचानक बारिश के कारण विधुत बाधित। करंजाभिलाई ग्रामीण ब्रेक डाउन, दनिया ग्रामीण ब्रेक डाउन कहि डगाल गिर जाना, तार टूट जाने के कारण लाइन बन्द। स्टाप की कमी के कारण जितने कर्मचारी है उसी से सभी ग्राम एवं मुख्यालय को सम्हालना।सभी ग्रामीणों की विद्युत वितरण का कार्य देख रहे है।ग्रामीण इलाकों का बुरा हाल बिजली की आंख मिचौली की समस्या से शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण अंचल भी अछूता नही है।इसी महिने 2 कर्मचारियों की सेवानिवृत्त हुई है।
कनिष्ठ अभियंता राहुल गोपलानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र ननकट्ठी 815 एम. व्ही. ए. में मात्र 6 कर्मचारी ही कार्य पर है जिसके भरोसे ही चल रहा है। राहुल गोपलानी कनिष्ठ अभियंता नंदकट्ठी!