छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर जिले व विधानसभा, ब्लॉकों में संचालित सभी गोठानों में महिला स्वसहायता समूह में काम करने वाली बहनों के बहुत बेहतर कार्य किया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बढ़ती लोकप्रियता से, आज बैकफुट में आकर बौखला रही भाजपा- सुमित चन्द्राकर !


 रवि सेन 9630670484

पाटन!हमर मितान- युवा कांग्रेस पाटन के अध्यक्ष सुमित चन्द्राकर ने बीजेपी के आडे हाथो लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की लगातार बढ़ती लोकप्रियता व गौठान के माध्यम से हो रहे उत्कृष्ट कार्य को पचा नही पा रहे हैं यही कारण है कि अब वे चलबो गोठान और खोलबो पोल की झूठी राजनीति कर आम जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उसमें भी अब उन्हें अपना ही विरोध झेलनी पड़ रहा है क्योंकि हर गोठानों में भाजपा को मुख्यमंत्री के सराहनीय कार्यो की चर्चा सुनने को मिल रही है, जो उनके लिए सरदर्द का सबब बन चुका है, आज भाजपाइयों के कोई भी मुद्दा नही है।

अध्यक्ष  चन्द्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम जनता को गुमराह कर जबरन राजनीति करने में व्यस्त है। प्रदेश के हर जिले व विधानसभा, ब्लॉकों में संचालित सभी गोठानों में महिला स्वसहायता समूह में काम करने वाली बहनों के बहुत अच्छा कार्य कर रही है। क्योंकि लगातार जिला प्रशासन के द्वारा मानिटरिंग भी की जा रही है जो की काबिले तारीफ है। लगातार प्रशासन, व स्थानीय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा गोठानों का निरीक्षण किया जहां पाया गया कि सभी के द्वारा बेहतर सामंजस्य स्थापित कर कार्य किया जा रहा है।

अध्यक्ष चन्द्राकर ने आगे कहा कि गौ माता की सेवा की बात कहने वाली भाजपा के अंधभक्त मूल मुद्दे से भटककर अनर्गल बात करने लगी है। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से बौखला चुकी है। पहली बार जिला प्रशासन के कार्यो की मानिटरिंग स्वयं कलेक्टर कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है और पूरे देश प्रदेश विदेशों में आज छ.ग. सरकार के इस कार्य की चर्चा भी हो रही है। आज बैकफुट में आकर भाजपा मुद्दाविहीन हो गई हैं और बौखला रही हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने