आज से दुर्ग पुलिस की नई मुहिम,बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिक द्वारा वाहन चालन एवं नशे में वाहन चालन पर होगी नो इंट्री!


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- दुर्ग जिले में सड़क  हादसों पर लगाम लगाने दुर्ग पुलिस द्वारा  नो इंट्री-बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिक द्वारा वाहन चालन एवं नशे में वाहन चालन पर सख्ती करते हुये जिले के प्रमुख 11 प्रवेश स्थान कुम्हारी टोल प्लाजा, अम्लेश्वर थाना के सामने, पाटन तर्रा नाका, जामगांव आर के सामने, मचांदुर चौकी, गाडाडीह नाका, अण्डा थाने के सामने, अंजोरा चौकी के सामने, नगपुरा चौकी, बोरी तिराहा, धमधा पुलिया, नंदनी बेरला रोड चेकिंग पाईट पर बैनर एवं पाम्पलेट वितरण कर वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस देते हुए हेलमेट एवम शीट बेल्ट लगाकर  दुर्ग जिले के अंतर्गत प्रवेश दिया जायेगा।यातायात एवं थाने का सयुक्त बल रहेगा !

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने