रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- दुर्ग जिला के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटिया में कल रात्रि में गजेंद्र यादव पिता स्व0 कुंजलाल यादव उम्र 22 साल निवासी पोटिया को दुलामनी साहू निवासी ग्राम पोटिया के द्वारा पुरानी रंजिश पर से एक शादी कार्यक्रम में लाइट बंद होने पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया था। जिसे आहत के घरवालों द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल भर्ती किया गया था। जिसकी आज मृत्यु हो गई है आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया है। शव का पंचनामा कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।