रविआनंद
नंदकठ्ठी!हमर मितान-बजरंग दल जेवरा सिरसा प्रखंड द्वारा प्रथम वर्ष शोभायात्रा एवं शनिदेव जन्मोत्सव आज मनाया जाएगा।जिसमें विशेष आकर्षण अखाडा, झांकी एवं डीजे होगा। कार्यक्रम प्रभारी महाराज इंद्रजीत, राजा साहू एवं श्री शनिदेव सेवा समिति सदस्यों रहेंगे। जिसमें मुख्यातिथि रतन यादव छत्तीसगढ़ प्रांत, बजरंग दल छ.ग. ,ज्योति शर्मा आदिशक्ति, धर्मातरण मुक्त, संयोजिका जिला संयोजक, , कुशल तिवारी बजरंग दल विभाग संयोजक, रवि बजरंग दल विभाग संयोजक, कुलेश्वर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बजरंग दल सिरसा तालाब से बस्ती पारा महावीर मंदिर से साजा राउत होते हुए जेवरा चौक में संबोधन एवं अतिथियो का सम्मान कार्यक्रम होगा। शोभा यात्रा प्रारंभ 19 माई दिन शुक्रवार मार्ग तालाब पार सिरसा भाटापारा दोपहर 3 बजे से 7:30 हनुमान शनि देव का महाआरती होना 20 माई दिन शनिवार को शनि देव का सुबह 10 बजे से अभिषेक पूजन दोपहर 3 बजे से भंडारा का आयोजन भी किया गया है।इस कार्यक्रम में हजारों भक्तों की भीड़ रहेंगी।यह जानकारी श्री शनिदेव मंदिर के पुजारी महाराज इंद्रजीत द्वारा दी गई हैं।