रवि सेन 9630670484
धमधा!हमर मितान- विकासखण्ड धमधा के हरदी ग्राम में अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। एसडीएम विनय कुमार सोनी ने बताया कि धमधा क्षेत्र में अवैध रेत खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज खनिज और राजस्व विभाग की सँयुक्त टीम द्वारा हरदी ग्राम के शिवनाथ नदी में चल रहे अवैध खनन पर कार्यवाही की गई।कार्यवाही 01 मोटरबोट और 01चैन माउंटेन जब्त कर सील किया !
![]() |
![]() |