रविआनंद 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के तहत् समीपस्थ ग्राम पंचायत अरसनारा में सरपंच का रिक्त पद के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 02 जून को हो गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा लेना प्रारंभ हो गया है। पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 09 जून अपरान्ह 3.00 बजे तक है। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जून अपरान्ह 3.00 बजे तक है। 3.00 बजे के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन भी हो जायेगा। मतदान आवश्यक होने पर ग्राम पंचायत अरसनारा में 27 जून को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। जिसका मतगणना 30 जून प्रातः 9.00 बजे और निर्वाचन परिणामों की घोषणा रिटर्निंग आफिसर द्वारा की जाएगी। ज्ञात हो कि यहां पवन कुमार साहू सरपंच के पद पर आसीन थे, जिसे पंचो द्वारा सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया गया है, सरपंच का पद रिक्त होने के कारण चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। और निर्वाचन कार्यवाहियां होने तक आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।