रविआनंद 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान- अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ननकट्ठी में जेवरा सिरसा भाजपा मण्डल की कार्यकारिणी बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा दुर्ग संभाग प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचाओं। भाजपा की सरकार लाने के लिए दिन-रात काम करने की आवश्यकता है। विधानसभा प्रभारी डॉ. रामकुमार साहू ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि मात्र 100 दिन का समय शेष है। अभी से कमरकस मेहनत करना चालू कर दो, ताकि प्रदेश में भाजपा की शासन पुनः आ सके। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, सांवलाराम डाहरे, रामखिलावन साहू, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, अनिल यादव, रामगोपाल तिवारी, महेश ताम्रकार, राकेश ताम्रकार, नरसिंह धनकर, श्रीमती रेणु देशमुख, श्रीमती केशर गौर, श्रीमती पूर्णिमा, कुंभज यादव, सुखितराम निषाद, ओमप्रकाश साहू, हेमंत गौर, सुरेश सेन, मिथलेश कश्यप, टेकराम सिन्हा, भीषम मढ़रिया, संतोष मारकंडे सहित ग्राम ननकट्ठी, बोड़ेगांव, रवेलीडीह, अरसनारा, बासीन, कचान्दुर, ढौर, करंजा भिलाई, झेंझरी, समोदा, भटगांव, जेवरा सिरसा, चिखली, खपरी, कुटेलाभांठा सहित आसपास गांव के भाजपा कार्यकर्ता अधिक संख्या में उपस्थित थे।
![]() |