रवि सेन 9630670484
अहिवारा!हमर मितान- भंडारण की आड़ में रेत का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र में रेत माफिया द्वारा रातों रात रेतों का भंडारण कर अनाप-शनाप कीमतों में बेच रहे हैं।कई स्थानों पर रेत का अवैध रूप से भंडारण किया गया है। डंप रेत को मनमानी दाम पर बेच रहे हैं। खनिज विभाग के अफसर कार्रवाई करने बजाए हाथ में हाथ धरे बैठे हुए हैं। जिसका फायदा रेत माफिया उठा रहे हैं। भंडारण स्थल में कहा से कितनी मात्रा में रेत लाई जा रही है उसकी मानिटरिंग नहीं हो रही है। नगर पालिका अहिवारा द्वारा भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्रवाई नहीं होने के कारण रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।