नंदकट्ठी सब स्टेशन भगवान भरोसे, समस्या का निराकरण करने कोई जिम्मेदार नहीं.. : कोई जिम्मेदार अधिकारी नही, आखिर शिकायत करें तो किससे?


 रवि सेन 9630670484

 दुर्ग/ नंदकट्ठी ! हमर मितान-छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सीएम के इस आदेश के बाद स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिली है।लेकिन शायद बिजली विभाग के अधिकारियों को,लोगों को बिजली कटौती से होने वाली परेशानी शायद दिखाई नही देती। मनमानी बिजली कटौती, लो-वोल्टेज और अक्सर होने वाले फाल्ट से परेशान उपभोक्ताओं व किसानों और व्यपारी कभी भी नंदकट्ठी बिजली सबस्टेशन पर प्रदर्शन कर सकते हैं।कई महीनों से बिजली कटौती से सभी लोग परेशान हैं।लेकिन, आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे आक्रोश बढ़ गया। सैकड़ों उपभोक्ताओं द्वारा नंदकट्ठी सबस्टेशन पहुंचकर नारेबाजी करने वाले हैं।और कलेक्टर से भी ज्ञापन सौंपने वाले हैं। आरोप लगाया कि बिजली आपूर्ति का कोई रोस्टर निश्चित नहीं है। बिजली कब आएगी, कब जाएगी कुछ भी पता नहीं। कहा कि 24 घंटे में केवल तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है, जिसमें भी बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। निजी ट्यूबवेल नहीं चलने से सिंचाई बाधित है, जिससे फसल सूख रही है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि जेई व लाइनमैन फोन तक रिसीव नहीं करते।

रातभर लाइन नही आई....

बुधवार की शाम रामअवतार साहू घर की बिजली गई तो पूरी रात नहीं आई। बताया गया कि मुख्य लाइन में फाल्ट हो गया है। मुख्य लाइन में आए दिन फाल्ट का मैसेज डाल दिया जाता है।गुरुवार दिन व शुक्रवार की दिन भी बिजली कटौती की गई। इधर लगातार कटौती से जन जीवन अस्त व्यस्त है।

भीषण बिजली संकट से लोग परेशान रहे। बिजली आने जाने का कोई समय तक निश्चित नहीं है। निजी नलकूप न चल पाने से फसलों पर भी असर पड़ रहा है। बिजली विभाग व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रहा है।

फोन नहीं उठाते बिजलीकर्मी

भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। कई बार भी बिजली कटौती होती हैं। बिजली कर्मियों को फोन करते रहे, पर किसी ने उठाया नहीं। इससे खराबी की जानकारी नहीं मिल पाती हैं।

मंत्री गुरु रुद्र से शिकायत के बाद भी ???

ग्रामीणों ने 31 मई को गुरु रुद्र कुमार को भी बिजली कटौती की लिखित में शिकायत दिये थे। जब वो करंजाभिलाई में भूमिपूजन और विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण करने आये थे।लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने