धारदार चाकु लहरा कर लोगों में फैला रहे थे दहशत,जेवरा चौकी पुलिस ने ,आरोपी को मौके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया!


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- शलभ कुमार सिन्हा भापुसे पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल भापुसे के मार्गदर्शन में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण एवं अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा उपनिरीक्षक देवादास भारती के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है इसी कम में आज दिनांक 19.06.2023 को मुखबिरी से सूचना कि जेवरा बाजार में आम जगह पर आरोपी नंद कुमार अपने हाथ में लोहे की धारदार चाकू लेकर लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं जिससे लोगों में भय व्याप्त है कि सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पर रवाना हुई जहां आरोपी अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू को लहराकर आम लोगों को डरा धमका रहे थे जिससे धेरा बंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम नन्द कुमार यादव पिता कृष्णा लाल यादव उम्र 35 साल साकिन ग्राम रानीतराई पोष्ट टटेगा तह व थांना देवरी जिला बालोद का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित आकर के लोहे का धारदार चाकू को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क0 245 / 2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

 उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक देवादास भारती चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि० धर्मेन्द्र देवांगन प्र0आर0 1383 रोशन सिंह भुवाल आरक्षक 517 गंगेश गात्रे आरक्षक 779 नरेश यादव की सराहनीय भुमिका एवं योगदान रहा।

 अप० क्रमांक

 245/23

 धारा

 25, 27 आर्म्स एक्ट

 फरार आरोपी का नाम

 नन्द कुमार यादव पिता कृष्णा लाल यादव उम्र 35 साल साकिन ग्राम रानीतराई पोष्ट टटेगा तह व थाना देवरी जिला बालोद

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने