नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार !


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- शलभ कुमार सिन्हा भापुसे पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल भापुसे के मार्गदर्शन में जिले मे घटित महिला संबंधी अपराध हेतु विशेष निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम मे चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव के अपराध क 244 / 2023 धारा 354, भा.द.वि. 08 पाक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया बाद अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित किया गया चंद घंटे के अंदर ही आरोपी जयहिन्द पटेल पिता पन्ना लाल पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन गदा चौक सुपेला थाना सुपेला को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक देवादास भारती चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू, प्र.आर. 1383 रोशन सिंह भुवाल प्र. आर. 1481 पुनेश साहू, आरक्षक गंगेश गात्रे, नरेश यादव की सराहनीय भूमिका एवं योगदान रहा।


अप० क्रमांक


244/23


धारा


354, भा.द.वि. 8 पास्को


एक्ट


आरोपी का नाम


जयहिन्द पटेल पिता पन्ना लाल पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन गदा चौक सुपेला थाना सुपेला

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने