रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग शलभ सिन्हा ( भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रापुसे ) तथा उप पुलिस अधीक्षक धमधा प्रभात कुमार ( भापुसे ) के मार्गदर्शन में महिला संबंधी एवं बच्चों के मामलों में एवं आपरेशन मुस्कान के तहत गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश पर थाना नंदिनी नगर के अपराध अप0क्र0 118 / 22 धारा 363 भादवि के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था कि आरोपी जैकी कुमार द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर एक 10 रूपया का स्टाम्प में इकरारनामा कर 14 महिना तक पत्नि बनाकर रखा हुआ था जिसे आरोपी जैकी कुमार के द्वारा अपहृता को साथ लाकर पेश किया जिसे बरामद किया गया जो अपहृता नाबालिक लडकी को आरोपी द्वारा अपने प्रेमजाल में फंसा कर 08 महिना तक जौनपुर (उत्तर प्रदेश ) एवं 06 महिना चेन्नाई में बहला फुसलकार अपने साथ शादी कर पति पत्नि के रूप में रहता था जो शादी करने का आश्वासन देकर लगातार शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। जिसे दिनांक 21.06.2023 को बरामद किया गया है । जो प्रकरण में धारा 366, 376 ( 2 ) (एन), भादवि 586 पास्को एक्ट समावेश किया गया । आरोपी जैकी कुमार पिता पप्पु लाल उम्र 21 साल साकिन बसीरपूर थाना जफराबाद जिला जौनपुर (उ.प्र.) को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया
अप० क्रमांक
118/2022
धारा
आरोपी का नाम
363, 366,376 (2) (एन), जैकी कुमार पिता पप्पु लाल उम्र 21 साल साकिन बसीरपूर थाना भादवि 506 पास्को एक्ट जफराबाद जिला जौनपुर (उ. प्र. )