रवि सेन 9630670484
अहिवारा!हमर मितान-अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार कल अहिवारा और गिरहोला में नवनिर्मित किसान कुटीर भवन का लोकार्पण समारोह के कार्यक्रम उपस्थित होंगे।जिसमें अहिवारा और गिरहोला में 23.06.2023 दिन शुक्रवार को दोप. 02 बजे से रखा गया है।अतिथि गण मुख्य अतिथि :- मान. गुरू रूद्रकुमार ,पी.एच.ई. एवं ग्रामोद्योग विभाग मंत्री, छ.ग. शासन,अध्यक्षता :- मान. श्री श्री राजेन्द्र साहू अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेगे।यह जानकारी उमेश कुमार बंजारे प्राधिकृत अधिकारी समिति अहिवारा द्बारा दी गई हैं।