रविआनंद 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान- एक ओर जहां भीषण गर्मी का कहर से लोग परेशान थे, दिन में तेज धूप व उमस से बेचैनी बढ़ गई थी वही इन दिनों बारशि में हो रही देरी से किसान चिंतित नजर आ रहे है। किसानों को लंबे समय से बारिश का इंतजार है। ग्राम पंचायत ननकट्ठी के पूर्व उपसरपंच, बलराम साहू ने बताया कि आषाढ़ माह प्रारंभ हुए 20 दिन हो गये है वहीं सप्ताह भर बाद सावन माह भी प्रारंभ हो जायेगा, लेकिन अभी तक बारिश न होने से खेती किसानी का कार्य पिछड़ रहा है। किसानो को धान की बुवाई को लेकर चिंता सता रही है।ग्राम ननकट्ठी, बोड़ेगांव, रवेलीडीह, अरसनारा, बासीन, करंजाभिलाई, झेंझरी, कोड़िया, सगनी परसदा मेड़ेसरा, जेवरा, सिरसा, समोदा, भटगांव सहित आसपास के गांवो में एक दो दिन से हवा में नमी आने एवं 23 जून शुक्रवार को सुबह बारिश की हल्की फुहारों से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिला है लेकिन धान की बोवाई करने के लिए बारशि न होने से इन सभी गांव के किसानों को चिंता सता रही है।
खेती किसानी के काम में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खरीफ फसल के लिए आसपास के किसानों के लिए वृहत्ताकार सहकारी साख समिति मर्यादित ननकट्ठी, सेवा सहकारी साख समिति करंजा भिलाई, सेवा सहकारी समिति कोड़िया में खाद बीज उपलब्ध करा दिये है। समय के पहले से ही कई किसान इन सोसायटी से सरना, मासूरी एवं अन्य वैरायटी का बीजहा धान एवं यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट सहित अन्य खाद का उठाव कर लिए ताकि बाद में कोई परेशानी न हो सके।