विडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से निर्वाचन कार्यों की समीक्षा !


 रवि सेन 9630670484

 दुर्ग ! हमर मितान-निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 नवंबर 2023 एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार  अरविन्द कुमार एक्का, अपर कलेक्टर एवं  बजरंग दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा 18 जून 2023 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा बीएलओ सुपरवाईजरों के लिए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में समस्त मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन, मतदान केन्द्रों में एएमएफ की सुविधा, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण, बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे, सभी 18$ के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीयन तथा विशेष शिविर दिवसों में युवा मतदाताओं हेतु मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित किये जाने एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्वीप कार्ययोजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किये जाने संबंधी निर्देश दिये गये।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने