रवि सेन 9630670484
अहिवारा!हमर मितान- खनिज विभाग द्वारा आज नंदिनी अहिवारा थाना क्षेत्र के मैं एक हाईवा को अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन करते हुए पकड़ा है । बता दें कि खनिज विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे अवैध रूप से खनिज संसाधन का परिवहन करने वालों में काफी हड़कंप मची हुई है।कलेक्टर दुर्ग, जिला खनिज अधिकारी एवं एसडीएम धमधा के निर्देश पर आज खनिज विभाग की टीम धमधा ब्लाक के क्षेत्र में पहुंची।अहिवारा के आसपास लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस क्षेत्र में खनिज संसाधन का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा है। इसे लेकर गंभीरता दिखाते हुए खनिज विभाग ने आज छापामार कार्रवाई की।अहिवारा के पास ही एक हाईवा को अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते हुए पकड़ा गया उक्त गाड़ी को नंदनी थाने में खड़ी कराई गई है साथ ही खनिज विभाग कार्रवाई कर रही है।