रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान-कांवड़ यात्रा की परंपरा सनातन हिन्दू धर्म में आदिकाल से है इस तारतम्य में द्वितीय वर्ष श्रावण मास के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ की कांवड़ पद यात्रा का आयोजन किया गया है!यात्रा श्री साजाराऊत मंदिर से सुबह 06 बजे स्नान व पूजन पश्चात् शिवधाम कोड़िया के लिए प्रस्थान करेगी । जलाभिषेक एवं महाआरती के पश्चात महाप्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न होगी । आपकी गरिमामयी उपस्थिति हिन्दू धर्म की सक्षमता एवं सबलता की द्योतक होगी दिनांक 31.07.2023 दिन सोमवार श्री साजाराऊत मंदिर सिरसाखुर्द से शिवधाम कोड़िया!
श्रद्धालुगण काँवर यात्रा में शामिल होने हेतु अपने साथ काँवर, जलपात्र एवं भगवा वस्त्र लेते आवें । मालुद, बेलौदी, चिखली, इंदिरा नगर, कुटेलाभांठा, खपरी, सिरसाखुर्द, जेवरा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, ढौर, खेदामारा, बासीन, बोड़ेगांव, करंजा भिलाई, झेंझरी, अरसनारा, रखेलीडीह, नंदकट्ठी सभी ग्राम के शिव भक्त इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।