रवि सेन 9630670484
अहिवारा ! हमर मितान- अहिवारा विधानसभा के अन्तर्गत मुरमुंदा में बूथ चलो अभियान की बैठक में माननीय ताम्राध्वज साहू जी गृह मंत्री छ.ग. शासन उपस्थित रहे । उन्होंने ब्लाक अध्यक्ष ,जोन अध्यक्ष ,बूथ अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत करने के संबध में मार्गदर्शन दिया । उनके मार्गदर्शन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे नया उर्जा का संचार हुआ उन्होंने आगामी होने वाली विधानसभा मे कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अभी से भिड़ जाने के लिए कहा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को विजयश्री दिलाने के लिए कटिबद्ध हुए । आज के कार्यक्रम में हीरा वर्मा जी ब्लाक अध्यक्ष , पुष्पा यादव अध्यक्ष जि. पंचायत , सरस्वती रात्रे अध्यक्ष ज. पंचायत धमधा ,आकाश कुर्रे जि। पंचायत सदस्य ,जोन अध्यक्ष , सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष ,सोसाईटी अध्यक्ष, गौठान अध्यक्ष , राजीव मितान , सभी कांग्रेस प्रकोष्ट अध्यक्षगण एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित हुए
