रवि सेन 9630670484
धमधा!हमर मितान- विकासखंड के गाँव कान्हारपुरी मे अवैध मुरम खनन खनन माफियाओ द्वारा तालाब पर किया जा रहा था तालाब खाई मे तब्दील हो गया है सुचना मिलने पर स्थानीय संवाददाता द्वारा समाचार संकलन करने गया था फोटो और वीडियो बनाने पर खनन माफियाओ ने संवाददाता के उप्पर हमला कर दिया और बुरी बुरी गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था जान बचाकर संवाददाता ने धमधा थाना शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचा तो खनन माफियाओं ने थाना परिसर पर अभद्र व्यवहार गाली गलौज देकर मारपीट करने लगा इसी बीच स्थानीय संवाददाताओ ने बीच बचाओ किया वही टी आई को दूर भास से सुचना दिया आवेदन के आधार पर प्रथम सुचना दर्ज कर धारा 294, 323, 506, आई पी सी के साथ प्रतिबंधत्मक धारा 151 के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। आरोपियों मे कृपा राम साहू उम्र 48, सोनू राम साहू उम्र 21,खिलेश कुमार साहू उम्र 21 परसदा थे। इस घटना की धमधा प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को जेल भेजनें की मांग की है। प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा क़ानून केबिनेट मे पास की गयी है लेकिन खनन माफियाओ द्वारा थाना परिसर मे दबंगाई एवं राजनैतिक संरक्षण का हवाला देते हुए खूब उत्पात थाना परिसर मे मचाया जा रहा था। पुलिस ने बीच बचाव कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।