रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान- आज अहिवारा विधानसभा क्षेत्र विधायक और मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामोद्योग विभाग गुरू रूद्र कुमार का दौरा आज 03 बजे कार से सतनाम सदन, जेल रोड, रायपुर निवास से प्रस्थान 04:00 PM ग्राम-रवेलीडीह, वि.खं व जिला-दुर्ग आगमन होगा।जहां पूर्व जनपद सदस्य स्व:चंद्रकली शर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में ग्राम-वेलीडीह 04:00 से 04:30 बजे तक प्रदीप कुमार शर्मा के निवास में उपस्थित रहेगे।04:30 बजे ग्राम- रवेलीडीह से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे!