रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान-कांवड़ यात्रा की परंपरा सनातन हिन्दु धर्म में आदिकाल से चली आ रही हैं, इसी तारतम्य मे द्वितीय वर्ष श्रावण मास के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ की कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा श्री साजा राजा मंदिर से सुबह 8 बजे स्नान व पूजन पश्चात् शिवधाम कोड़िया के लिये प्रस्थान करेगी जलाभिषेक एवं महाआरती के पश्चात् महाप्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न होगी। आपकी गरिमामयी उपस्थिति हिन्दु की सक्षमता एवं सबलता की घोतक होगी।
![]() |
मनीष डीजे. ग्राम मेड्रेसरा परसोदा, अघोरी बाबा ,साऊंड सेट अप, ग्राम-नारधा,बाबा रूक्खडनाथ, नारधा,महिला अखाड़ा, रायपुर,शिव प्रतिमा चलित झांकी,वैष्णव आर्ट्स, दुर्ग , श्री सांई जोन डीजे. सिरसा ।
श्रद्धालुगण कॉंवड़ यात्रा मे शामिल होने हेतु अपने साथ कॉवर, जलपात्र एवं भगवा वस्त्र लेते आयें।
ग्राम मालूद, बेलौदी, चिखली, इंदिरा नगर, कुटेलाभाठा, खपरी, सिरसाखुर्द, जेवरा, भटगाँव, समोदा, कचांदुर - और खेदामारा, बासीन, बोडेगॉव , करंजा भिलाई, झेझरी, अरसनारा, रवेलीडीह, नंदकट्ठी, आयोजक समस्त ग्रामवासी एवं भक्तगण!
लेकिन कुछ दिनों से देखा जा रहा है।लोग अपनी राजनीति लाभ लेने के चक्कर में अपना और अपने पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं स्पष्ट रूप से बता दिया गया था या कि इसमें कोई राजनीति नहीं होगी लेकिन कुछ लोगों को समझ नहीं आता विद्वान बने हुए हैं। लेकिन लोगों को पता है कि यह शिव बाबा की पार्टी है 20 गाँवो के शिव भक्तों की पार्टी की पार्टी!
नोट -: इस आयोजन को किसी राजनीतिक दल संगठनों या व्यक्ति विशेष द्वारा नही करवाया जा रहा।
अगर किसी के द्वारा इस मे राजनीतिक लाभ लिया जा रहा है। तो यह शिव भक्तों के आस्था के साथ खिलवाड़ है!
![]() |