खनिज अधिकारी ने अवैध कारोबारियों को दे रखा है खुला छूट।


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- दुर्ग जिले मे अवैध मुरुम उत्खनन जो  NGT ने पुर्णतः वर्जित है। ताकि पर्यावरण  को कोई नुकसान न पहुंच सके ,लेकिन सम्पूर्ण दुर्ग जिले के  विकाशखण्ड धमधा, दुर्ग, पाटन विकासखंड में अरबो रुपये कि अवैध मुरुम उत्खनन हुआ है एवं चल रही है।फारेस्ट हो या सरकारी कही भी मुरुम माफिया उत्खनन सुरु कर देते हैं।जिला प्रशासन की मौन सहमति से मुरुम माफिया इन दिनों कही भी  से अवैध उत्खनन करवा रहे हैं। ग्रामीणों कि शिकायत पर गलत जानकारी देकर मुरुम माफिया के साथ साठ गांठ कर लेते हैं। माफिया प्रशासन की सह पर मनमानी कर रहा है और सभी नियमों को ताक पर रखते हुए मुरुम एवं चूना पत्थर, डोलोमाइट इत्यादि का अवैध उत्खनन किया जारहा । कई जगह रेत कि अवैध भंडारण कर रहा है लेकिन उसपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी माफिया का ही पक्ष लेती है। दुर्ग जिले में कई क्रेशर, खदान भंडारण के नाम पर चल रहा है। अवैध मुरुम एवं पत्थर ,गिट्टी कि परिवहन से  ग्रामीण सड़क टूटने की कगार पर साथ ही राजस्य की भी चोरी हो रही । ग्रामीणों ने बताया कि अवैध मुरुम परिवहन से गांव की सड़क भी टूट

रही है जिससे गांव तक एम्बुलेंस भी पहुंचने में दिकत होगी और इसके साथ ही शासन के राजस्व की चोरी भी हो रही है. मुरुम माफिया द्वारा फिलहाल अवैध तरीके से गांव के आप पास कहीं भी उत्खनन करना शुरू कर देते हैं। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है कई मुरुम पत्थर गिट्टी माफिया को जिला प्रशासन पूरे मामले में तमाशंबीन बना रहेगा क्योंकि अवैध मुरुम एवं गिट्टी, पत्थर माफिया को कही न कही राजनीतिक

संरक्षण प्राप्त है। और यही वजह है कि अधिकारी भी उसके गलत काम को जल्दी हाथ नहीं डालते है। खनिज अधिकारी/ इंस्पेक्टर से बात  करेगे तो उनके द्वारा कहा जायेगा अभी  बाहर है दिखवायगे!

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने