चौकी जेवरा सिरसा द्वारा वाब किचन ढाबा एण्ड रिसार्ट में चलाये जा रहे अवैध हुक्का बार पर कार्यवाही,संचालक को भेजा गया जेल !


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव  एवं थाना प्रभारी पुलगांव आनंद शुक्ला के मार्ग दर्शन में जिले में हो रहे अवैध नशे के कारोबार के संबंध मे सतत् निगरानी रखी गई थी। इसी क्रम मे मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27.07.2023 को वाब किचन ढाबा एण्ड रिसार्ट जेवरा के संचालक आलोक सिह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी हरि नगर वार्ड क्र. 59 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को अवैध रूप से लाभ अर्जित करने हेतु हुक्का का पॉट लगाकर नव युवको को हुक्का उपलब्ध कराया गया था, की सूचना पर घेरा बंदी कर आरोपी के कब्जे से 05 नग हुक्का पाट ( नरगील) जिसमें 03 नग सिल्वर रंग का एवं 02 नग गोल्डन रंग एवं 05 फ्लेवर जिसमें 03 नग वाटर मेलन फ्लेवर एवं 01 नग व्हीटलेस ती 01 नाग पान सालसा का तम्बाकु युक्त फ्लेवर एवं बिकी रकम 1500 रूपये जुमला 14,600 रूपये को जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने