छत्तीसगढ शासन की योजनाओं को लेकर ग्राम स्थर बुथ कमेटी की बैठक हुआ!


 रवि सेन 9630670484

अहिवारा !हमर मितान- अहिवारा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गिरहोला ,सेमरिया ,खपरी (गि) बुथ स्थर के कमेटी को मजबूत करने के उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही माननीय भूपेश बघेल  मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व अहिवारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय गुरु रूद्र कुमार  कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कार्यों की उपलब्धि को बूथ स्तर से सबको जानकारी दिया गया। बुथ कमेटी को मजबुत करने दिशा निर्देश दिया गया साथ ही हमारे छत्तीसगढ की संस्कृति खान-पान बढावा संस्कृति कला को बढावा दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जगदिश वर्मा AICC एल.डी.एम. वं डारेक्टर असंगठित श्रमिक छत्तीसगढ ,हीरा वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी अहिवारा ,उमेश साहू अध्यक्ष सेवा समिति पाहरा, जगदिश मारकण्डे मंत्री प्रतिनीधि , उमेश बंजारे अध्यक्ष सेवा समिति अहिवारा , उषा सोनवानी जिला महामंत्री कांग्रेस, सुनीती यादव सरपंच गिरहोला, सीमा पाटिल सरपंच खपरी (गि.) , हेमन्त साहू सेमरिया, जावेन्द्र बंजारे , सन्तु ,अलेनदास,कुंजलाल बंजारे,राकेश यादव ,अराधना, राजेश्वरी आदि ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने