रवि सेन 9630670484
नंदिनी!हमर मितान- पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग शलभ सिन्हा ( भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रापुसे) तथा उप पुलिस अधीक्षक धमधा प्रभात कुमार ( भापुसे) के मार्गदर्शन अवैध करोबार करने वालो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके कारोबार में अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 07.07.2023 को नंदिनी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मोहरेंगा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर मौके पर जाकर दबिश दिया जो आरोपी अपने घर के सामने परछी में शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकडे गये जो आरोपी के कब्जे से 51 नग देशी मसाला शराब जुमला 5660 रूप्ये को जप्त किया गया बाद आरोपी केशव सिन्हा पिता खेदराम सिन्हा उम्र 31 साल साकिन मोहरेंगा थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग को गिर0 कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र० 318 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त किया गया है आरोपी के विरूद्व पूर्व में थाना नंदिनी एवं आबकारी विभाग द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही जा चुका है।