रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- केश शिल्पी कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के चेयरमेंन नंद कुमार सेन ने होटल काके द बिरयानी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे।समाज के होटल संचालक अनिल सेन को बधाई दिया और अपने उद्बोधन में कहा कि पारंपरिक व्यवसाय के साथ साथ अन्य व्यवसाय में भी हमारा समाज आज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भी आभार व्यक्त किया इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शीत श्रीवास, गौरीशंकर श्रीवास, रायपुर जिला अध्यक्ष डॉ मनोज ठाकुर, वरिष्ठ समाजसेवी विमल सेन दुर्ग एवं अन्य सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
![]() |