रवि सेन 9630670484
अहिवारा!हमर मितान-आज सेवा सहकारी समिति अहिवारा मे वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से समिति मे कृषको को किये गये ऋण वितरण, धान खरीदी की जानकारी, जैविक खेती के फायदे, धान के बदले अन्य फसल के प्रति कृषको को जागरूक करना एवं शासन की योजनाओं की जानकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी ओनी महिलांग द्वारा दी गई। इस अवसर पर समिति प्रबंधक देवेंद्र कुमार साहू, सहा. भूनेश्वर प्रसाद मिश्रा,कृष्ण सिंहा , रविशंकर बंजारे,शिव कुमार,बल्लू,रोशन सिन्हा,एवं किसान भाई उपस्थित रहे।