राजीव युवा मितान क्लब गिरहोला में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन!


 रवि सेन 9630670484

अहिवारा!हमर मितान- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब गिरहोला के माध्यम से शुभारंभ किया गया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज 20 जुलाई 2023 दलीय व एकल श्रेणी में 16 तरह के पारंपरिक खेल को शामिल है जिसमें पहली बार रस्सीकूद एवं कुश्ती भी शामिल हैं इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी यानी कंचा जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं. वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सुनीती यादव , उषा सोनवानी महामंत्री जिला कांग्रेस, उमेश बंजारे अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अहिवारा ,जावेन्द्र बंजारे उपसरपंच, सत्य विजय देशलहरे सचिव , पंकज सोनवानी अध्यक्ष युवा मितान, हाई स्कूल व मिडिलरंजना झा , संगीता चौधरी , शिक्षकगण सुमन श्रीवास्तव, मोतीलाल साहू ,साकेत सोनी ,चंद्रिका सहारे ,रामहीन उइके ,दामेश्वरी ध्रुवे ,सोफिया ,मनीषा चौरे ,राहुल वासनिक एवं ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने