रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी! हमर मितान-दुर्ग जिला कोसरिया यादव समाज के अंतर्गत जेवरा सिरसा सर्किल अध्यक्ष एवम् अन्य पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ।श्री राधा कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना आरती की गई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर ,पुष्पमाला व श्रीफल भेंट कर किया गया।जहा अध्यक्ष नरेश यादव जेवरा उपाध्यक्ष श्याम कुमार बासिन सचिव उतरा यादव करंजा भिलाई कोषाध्यक्ष अरूण यादव जेवरा निर्वाचित हुऐ एवम् सलाहकार के रूप मे बहुरसिंग यादव बासिन नियुक्त किये गए।जेवरा सिरसा सर्किल के समस्त पदाधिकारीगण, सभी ग्रामों से आए अतिथिगण, सामाजिक बंधु साथ ही भारी संख्या में ग्राम के बड़े बुजुर्ग, युवक-युवती, महिलाएं उपस्थित रहे।यह जानकारी जनपद सदस्य कृष्णमूर्ति यादव द्वारा दी गई!
![]() |