मुख्यमंत्री भूपेश के नाम से झीट के शीतला मन्दिर मे जल रहे है 6 सालों से आस्था की ज्योत !


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग ! हमर मितान - पाटन शारदीय नवरात्र की मे माँ शीतला की पूजा अर्चना के साथ दर्शन कर शीतला मन्दिर दुर्गा पंडालों एवं देवी मंदिरों मे श्रद्धालु मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किये है 

पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झीट स्थित शीतला मंदिर मे प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि एवं चैत नवरात्र मे श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाता है शीतला माता मंदिर मे दूर दूर से श्रद्धालुगण मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने आते है जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल  के लिए पिछले 6 सालों से देवी माता से मन्नत मांगकर ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करते आ रहे है अंशु रजक का कहना है की इस मंदिर मे सच्चे मन से माता की आराधना कर दीप प्रज्वलित करने से हर मुराद पूरी होती है इस बार दुर्गा पंडालो और मंदिरों मे भक्तों की भीड़ बहोत ज्यादा ही है क्योकि 2 साल कोरोना जैसे महामारी से माता का आशीर्वाद से ही दूर हुए  . .!

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने