रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी ! हमर मितान - अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे के चुनाव प्रचार का दौरा बोडेग़ाव, नंदकट्ठी,रवेलीडीह , करंजाभिलाई,झेंझरी,समोदा,भटगाँव पहुंचा, जहां बोडेग़ाव में शीतला चैक में हनुमानजी व जैतमखाम में पूजा अर्चना करके उन्होंने अपने डोर टू डोर कैंपेन को की शुरुआत की।जगह-जगह कांग्रेस पार्टी और निर्मल कोसरे जिंदाबाद के नारे लगाए गए और उनका स्वागत हुआ। बच्चे, बूढ़े और महिलाएं घरों से बाहर निकलकर जनसंपर्क अभियान में बड़े उत्साह से शामिल हो रहे है और जिस तरीके से लोगों ने निर्मल कोसरे के डोर टू डोर कैंपेन का खुले मन से अभिवादन किया है।उनके जनसंपर्क में उनके साथ कांग्रेस कैलाश नाहटा, झुमुक साहू,प्रशांत अग्रवाल, हिरारवन बंजारे,रज्ज़ाक खान, लोकेश साहू,बलराम राजपूत, रविप्रकाश ताम्रकार, सुरेंद्र देवांगन, संतोष निषाद, अशोक साहू, प्रमोद साहू,तोषेन साहू,प्रशांत गौतम, उत्तम गायकवाड़ और राजीव युवा मितान की पूरी टीम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।
![]() |