रवि सेन 9630670484
अहिवारा!हमर मितान - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम सर के दिशा निर्देशन में जिला क्षय जिला अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला सर के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डि.पी. ठाकुर सर aur Dr Ravindra Verma sir के कुशल नेतृत्व मे एसटीएलएस मोहम्मद फारुक खान MLT K.K.P. Dubey aur सहयोगी टीबी चैंपियन धमधा ब्लॉक मे टीबी से ग्रसित महिला जब टीबी कि जाँच हुआ तब यह तीन माह की गर्भवती थी टीबी के उपचार के दौरान निरंतर फॉलो अप किया गया टीबी का सफलतापूर्वक उपचार करके टीबी रोग से मुक्त किया गया है और CHC अहिवारा की टीम के सहयोग के द्वारा सफलतापूर्वक प्रसव कराकर स्वस्थ बच्चे जन्म दिया गया है हैं जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें से कुछ ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हो चुके हैं और कुछ ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है और आपके आसपास टीबी से ग्रसित व्यक्ति मिले तो आप उन्हें उपचार अवधि तक गोद ले के प्रोटीन युक्त खाने पीने की वस्तु प्रदान कर निक्षय मित्र बन सकते हैं जो एक जन भागीदारी का कार्य है